
image credit:cnbctv18.com

Now Samshera on OTT : किस ओटीटी प्लेटफार्म पर देखें फिल्म शमशेरा
मनोरंजन: अभिनेता रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था। तब से ही इसका ट्रेंड फैंस के बीच जबरदस्त तरीके से बना हुआ था। लेकिन इसकी कहानी ने फैंस को निराश कर दिया, जिस वजह से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने महज 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है। आइए आपको बताते हैं कि आप इस फिल्म को कहां और कैसे देख सकते हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई फिल्म
अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' बायकॉट का सामना करने के बाद ही रिलीज हुई थी, जिसका पूरा असर फिल्म की कमाई पर भी देखने को मिला। अब सवाल है कि क्या फिल्म ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन करेगी? इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है, जो रणबीर के फैंस के लिए जन्माष्टमी के गिफ्ट से कम नहीं है। प्राइम वीडियो पर इस फिल्म को हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भाषा में भी स्ट्रीम किया जा रहा है
कैसे देख सकते हैं फिल्म 'शमशेरा'
इस फिल्म को देखने के लिए पहले आप लोगों को अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। अगर आपके पास इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन है तो इस फिल्म को किसी भी समय अपने मोबाइल, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर देख सकते हैं। बता दें कि 'शमशेरा' यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है और यह यशराज की लगातार चौथी फिल्म है, जिसे अमेजन पर स्ट्रीम किया गया है। इससे पहले 'बंटी और बबली 2', 'जयेशभाई जोरदार' और 'सम्राट पृथ्वीराज' को भी इसी ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया था।
फिल्म की बात करें तो रणबीर की 'शमशेरा' एक एक्शन ड्रामा से भरपूर है, जिसमें रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी अहम प्रदर्शन किरदार के रुप में किया है। इस फिल्म में रणबीर ने डबल रोल किया था और उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया था। वहीं, संजय दत्त विलेन दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका में दिखे थे।
एक टिप्पणी भेजें